मिथुन चक्रवर्ती 2024 : मिथुन चक्रवर्ती भारतीय सिनेमा में पिछले 48 सालों से छाए हुए हैं। उनकी पहली फिल्म से ही उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था। इसके अलावा, 35 साल पहले मिथुन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई भी सुपरस्टार नहीं तोड़ सका है।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार 8 अक्टूबर को दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 30 सितंबर को अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी। 74 साल के मिथुन हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने कई यादगार फिल्में की हैं। मिथुन बंगाली सिनेमा में भी एक बड़ा नाम हैं। इस मौके पर हम मिथुन के फिल्मी करियर के बारे में जानेंगे और उस रिकॉर्ड के बारे में भी चर्चा करेंगे, जो अब तक नहीं टूटा है।
#WATCH | Kolkata: On being announced to be conferred with the Dadasaheb Phalke award, Actor and BJP leader Mithun Chakraborty says “I don’t have words. Neither I can laugh nor cry. This is such a big thing… I could not have imagined this. I am extremely happy. I dedicate this… pic.twitter.com/tZCtwLSyxV
— ANI (@ANI) September 30, 2024
नेशनल अवार्ड की जीत की शुरुआत :
बॉलीवुड के पहले ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती इंडियन सिनेमा में 48 साल से सक्रिय हैं। अपने लगभग पांच दशकों के करियर में उन्होंने कई हिट और फ्लॉप फिल्में की हैं। मिथुन ने 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड और बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था।
35 साल में भी कोई नहीं तोड़ पाया है सुपरस्टार का ये रिकॉर्ड :
कई सितारे हैं जिन्होंने एक साल में ढेर सारी फिल्में की हैं, लेकिन इस लिस्ट में मिथुन दा का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने 1989 में लगातार 19 फिल्में की थीं। ये बात आज से 35 साल पहले की है और अब तक कोई भी सुपरस्टार उनका ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।
नेटवर्थ :
खबरों के अनुसार, मिथुन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में काफी धन अर्जित किया है। हाल के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास 101 करोड़ रुपये की संपत्ति है। मिथुन के पास मर्सडीज बेंज ई क्लास, मर्सडीज, फॉर्च्यूनर, वॉक्सवैगन, इनोवा जैसी कई शानदार गाड़ियां हैं।
hiii
Kare kya new bna ro h